बीकानेरPublished: Oct 18, 2023 06:09:55 pm
Atul Acharya
निजी स्तर पर और कंपनी के स्तर पर दिए जा रहे ऑफर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। बाजार में स्थित दुकानों और शोरूम के बाहर बड़े-बड़े डिस्प्ले में ऑफर की जानकारी दी जा रही है।
नवरात्र शुरू होते ही बाजारों में रौनक दिखनी शुरू हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हों या कपड़ों का बाजार। वाहनों के शोरूम हों या सराफे की गलियां। हर तरफ चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई हैं। लोगों के खिले हुए चेहरों को देख कर इस बाजार भी उम्मीद में है। व्यापारियों का मानना है कि खुद के दिए गए ऑफरों ने भी कुछ कमाल अवश्य किया है। इससे बिक्री में 15 से 20 फीसदी तक उछाल दिख रहा है। व्यापारी नए जमाने के साथ भी कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं। लिहाजा, ऑनलाइन मार्केटिंग से टकराने के लिए भी उन्होंने पूरी तरह से कमर कस ली है। छोटी दुकान हो या बड़े शोरूम। यहां निजी स्तर पर और कंपनी के स्तर पर दिए जा रहे ऑफर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। बाजार में स्थित दुकानों और शोरूम के बाहर बड़े-बड़े डिस्प्ले में ऑफर की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा बड़ी कंपनियों की ओर से भी सोशल मीडिया के माध्यम से डिस्काउंट की जानकारी लोगों तक पहुंच रही है। साथ ही एडवांस बुकिंग पर भी निश्चित उपहार अभी से ही दिया जा रहा है। व्यापारियों को उम्मीद है की आने वाले समय में ऑफर की वजह से बिक्री में और इजाफा होने की संभावना है।