scriptपांचवीं बाेर्ड परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा, छात्राओं ने फिर बाजी मारी | fifth board exam result | Patrika News

पांचवीं बाेर्ड परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा, छात्राओं ने फिर बाजी मारी

locationबीकानेरPublished: Jun 01, 2023 05:43:07 pm

Submitted by:

Atul Acharya

शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की और से आयोजित की गई पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया।

पांचवीं बाेर्ड परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा, छात्राओं ने फिर बाजी मारी

पांचवीं बाेर्ड परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा, छात्राओं ने फिर बाजी मारी

शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की और से आयोजित की गई पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। जबकि गत वर्ष 95.37 फीसदी रहा। इसमें छात्राओं का प्रतिशत 97.50 तथा छात्रों का प्रतिशत 97.13 रहा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में परीक्षा परिणाम जारी किया। परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली अपनाई गई थी। इस परीक्षा में प्रदेश भर से 14 लाख 68 हजार 130 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसमें 14 लाख 28 हजार 553 विद्यार्थी पास हुए है। पास होने वालों में 7 लाख 45 हजार 316 लड़के तथा 6 लाख 83 हजार 237 लड़कियां शामिल है। इस परीक्षा में 7 लाख 67 हजार 357 छात्र तथा 7 लाख 772 छात्राएं पंजीकृत थी। परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1 लाख 20 हजार 87 जयपुर जिले से शामिल हुए थे। जबकि न्यूनतम संख्या 19 हजार 131 परीक्षार्थी जैसलमेर जिले के शामिल हुए थे। इस परीक्षा परिणाम में 37 हजार 92 विद्यार्थी पूरक रहे हैं। जबकि 2485 विद्यार्थियों का परिणाम किन्हीं कारणों से रोका गया है। इस परीक्षा में अनुउत्र्तीण का प्रावधान नहीं है। अत: पूरक घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के पश्चात आगामी कक्षा में कक्षोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा परिणाम में तीस प्रतिशत विद्यार्थी जिन्हें ई ग्रेड मिला है। उनकी भी अगस्त में परीक्षा लेकर आगामी कक्षा में कक्षोन्नत किया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lfqft
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो