scriptब्रेकिंग-जारी हुआ पांचवी बोर्ड का परिणाम | fifth board result | Patrika News

ब्रेकिंग-जारी हुआ पांचवी बोर्ड का परिणाम

locationबीकानेरPublished: May 04, 2018 10:13:38 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 पांचवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को देरशाम जारी किया गया।

fifth board result
बीकानेर . प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 पांचवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को देरशाम जारी किया गया। इसमें 51454 में से 49568 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के परीक्षा प्रभारी जगदीश सिहाग ने बताया कि इनमें ए प्लस ग्रेड 1854 , ए ग्रेड के 22795 , बी ग्रेड के 18852 , सी ग्रेड के 5892 , डी ग्रेड के 175 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा 1886 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सिहाग ने बताया कि इसके लिए विद्यार्थी इंडिया रिजल्ट डॉट कॉम पर रिजल्ट देख सकते है।
यू समझे ग्रेड का निर्धारण

ए प्लस- 91 से 100 प्रतिशत

ए- 76 से 90 प्रतिशत

बी- 61.5 से 75.25 प्रतिशत

सी- 40.5 से 60.25 प्रतिशत

डी- 5.5 से 40.25 प्रतिशत
छात्रवृति योजना के लिए आवेदन 11 तक

बीकानेर. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2017-18 के अन्तर्गत आक्षेप पूर्ति का अन्तिम अवसर दिया है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अन्तर्गत पूर्व में आवेदित विधार्थियों को आक्षेपों की पूर्ति आनलाईन पार्टल ५ से ११ मइ्र्र तक 2018 तक आवश्यक रूप से कर देंवे। संबंधित महाविद्यालय 15 मई 2018 तक प्राप्त आक्षेपों की पूर्ति सहित आवेदन नोडल अधिकारी राजकीय डूंगर महाविद्यालय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित् करेंगे। छात्रवृति प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र पाल मेघ ने बताया की उक्त तिथियों के बाद आक्षेपो की पूर्ति का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन शिविर १४ से,पांच चरणों में होंगे 6-6 दिवस के आवासीय शिविर

बीकानेर. राज्य की सरकारी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले करीब 1 लाख 34 हजार 646 शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये शिविर पूरे राज्य में 14 मई से 16 जून तक पांच चरणों में होंगे। हर चरण 6 दिवस का होगा जिसमें हिंदीएपर्यावरणए अंग्रेजी व गणित के नवाचारों से इन शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे बच्चों को नई तकनीक एवं विधा से शिक्षण करा सके।
ये होंगे चरण
पांच चरणों मे होने वाले चरणों में हर चरण 6 दिवस का होगा। हर चरण में हिंदी के साथ पर्यावरण व अंग्रेजी के साथ गणित विषय के प्रशिक्षण 3.3 दिन दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो