नयाशहर एसएचओ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि नत्थूसर गेट क्षेत्र निवासी निर्मल पुरी टैक्सी चलाता है। रविवार दोपहर को वह जा रहा था। तब शिवपुरी और निर्मल पुरी के बीच झगड़ा हुआ। बाद में शिवपुरी दौड़कर अपने घर गया और भाई राधाकिशन पुरी व बेटे माणक पुरी को बुलाकर ले गया। तब तीनों ने निर्मल पुरी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। निर्मल आरोपियों से बचने के लिए दौड़कर पुलिस चौकी में घुस गया। तब शिव, राधाकिशन व माणक ने वहां भी मारपीट की। निर्मल पुरी के सिर में गंभीर चोट आई। वह लहूलुहान हो गया। घटना के समय चौकी में केवल एक ही पुलिसकर्मी मौजूद था। उसने दोनों पक्षों को बीच-बचाव किया लेकिन झगड़ा रोक पाने में नाकाम रहा। आरोपियों ने ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर दी। निर्मल पुरी और शिवपुरी चचेरे भाई हैं।
दो मामले दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार
एसएचओ चारण ने बताया कि घटना के संबंध में थाने में दो मामले दर्ज किए गए है। एक मामला कांस्टेबल नवदीप की ओर से दर्ज किया गया है, जिसमें राजकार्य में बाधा डालने एवं एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। वहीं दूसरा मामला शिवपुरी की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें उसने बताया कि निर्मल पुरी उसके परिवार से रंजिश रखता है। इस कारण उसने उसके साथ रविवार को मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई है। शिवपुरी, राधाकिशन पुरी व माणक पुरी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं निर्मल पुरी चोट लगने के कारण पीबीएम में भर्ती है, उसे डिटेन कर लिया है।