गौरतलब है कि कंवरसेन लिफ्ट नहर में इन दिनों बंदी चल रही है। ऐसे में नहर में अब रुका हुआ ही पानी है जो पीने के काम लिया जा सकता है। बुधवार को जीव रक्षा संस्था के कार्यकर्ताओं ने महाजन से करीब तीन किमी दूर लालेरां की तरफ नहर में एक जगह पानी की चोरी पकड़ी। इसके बाद नहर विभाग के अधिकारी हरकत में आए और सहायक अभियंता ललित कुमार स्वामी स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने नहर से मोटर, पाइप, विद्युत केबल सहित अन्य उपकरण जब्त किए।
पानी की चोरी करने का निकाला स्थायी तरीका
हरियाणा से आकर यहां भूमि लेकर खेती कर रहे एक किसान ने नहर के पास ही खेत में डिग्गी बना रखी है जिसे नहर के पानी से चोरी-छिपे भरा जाता है। इसके लिए किसान ने नहर व पटड़े में बोङ्क्षरग कर सुराख निकालकर पाइप व विद्युत केबल स्थायी रूप से लगा रखी है जो किसी को नजर नहीं आती है। नहर के अन्दर भी पाइप किसी को दिखाई ना दे इसके लिए सीमेण्ट लगा दी। अब नहर में पानी घटने पर पाइप नजर आने लगे। बुधवार को मौके पर पहुंचे जीव रक्षा संस्था के कालूराम डेलू, प्रेम बिश्नोई आदि ने पानी चोरी पकड़ी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि नहर में यह पाइप स्थायी रूप से लगाया था। जिसे देखकर साफ जाहिर होता है कि नहर में सुराख निकालकर पाइप लगाना बिना नहर कर्मचारियों की मिलीभगत के सम्भव नहीं है।
गांवों में जल संकट, खेतों में डिग्गियां भरीं
नहरबंदी के कारण जहां गांवों व कस्बों में पीने के पानी का संकट बना है। वहीं नहर किनारे खेतों में बनी डिग्गियां रोजाना नहर से पानी चोरी कर भरी जा रही है। बुधवार को नहर से पानी चोरी पकड़ी उस खेत में डिग्गी लबालब मिली। जबकि मौके पर कोई कृषि कुआं नहीं है।
कंवरसेन नहर से एक किसान द्वारा स्थायी रूप से पाइप व मोटर आदि लगाकर पानी की चोरी की जा रही थी। मौके पर पहुंचकर मोटर, सायफन व अन्य सामान पकड़ा है। किसान पर मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है।
ललित कुमार स्वामी, सहायक अभियंता नहर विभाग महाजन।
&नहर से पानी चोरी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।
ललित कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता नहर विभाग लूणकरनसर।
&कंवरसेन नहर की आरडी 149 के पास पानी चोरी का मामला पकड़ा गया है। आरोपी किसान के खेत के कागजात तैयार कर गुरुवार को मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
मांगीलाल वर्मा, कनिष्ठ अभियंता महाजन।