बीकानेर

अस्पताल में आग लगने से फैली दहशत, प्रसूताओं व नवजातों को आनन-फानन में किया शिफ्ट

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बीकानेरOct 17, 2018 / 10:02 pm

abdul bari

अस्पताल में आग लगने से फैली दहशत, प्रसूताओं व नवजातों को आनन-फानन में किया शिफ्ट

बीकानेर
पांचू अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लगने से दवाइयों के साथ अस्पताल का रिकॉर्ड भी जल गया। बुधवार को पांचू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेबर रूम के स्टोर में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। अचानक लगी आग से एक बार तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सा कर्मियों व चिकित्सकों की सूझ-बूझ व तत्परता के कारण अग्निशमन यंत्रो से आग पर काबू पा लिया गया।
प्रसूताओं व नवजातों को तुरंत किया शिफ्ट
पांचू अस्पताल प्रभारी डॉ नंदकिशोर सुथार ने बताया कि आग लगने के बाद ही लेबर रूम में मौजूद प्रसूताओं व नवजातों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। आग बुझाने में डा. राधेश्याम रोझ, बिजली बोर्ड के लाइन मेन हरिराम लेखाला, विकास कैरों, मुन्नीलाल लेखाला, मनीष, मुकेश व खुद अस्पताल प्रभारी व कुछ ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।


Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.