किसान ङ्क्षखयाराम जाखड के खेत में आग लगने से करीब दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल राख में तब्दील हो गई है। सूचना मिलते ही आसपड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए खेत में ट्रैक्टर से फसल को दबाया गया। ताकि आग आगे की ओर न बढ़े। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सूचना मिलने पर हल्का पटवारी भी मौका पर पहुंचा। पीडि़त किसान ने बताया कि करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आधा दर्जन अन्य गांवों में गेहूं की फसल जल चुकी है। सरपंच सरस्वती जाखड़ ने पीडि़त किसान को तहसीलदार कुलदीप ङ्क्षसह से सहायता देने का आग्रह किया है ।
तार टूटा, फसल जली
श्रीडूंगरगढ़. कल्याणसर नया गांव की रोही में 11केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के सुरजादेवी पत्नी रामेश्वरलाल गोदारा के खेत में विद्युत तार टूटकर गिरने खेत में गेहूं की पकी हुई फसल जलकर राख हो गई। घटना के समय सुरजादेवी का परिवार किसी शादी समारोह में गया था।
खेत में बनी ढ़ाणी में लगी आग, घरेलू सामान जला
सूडसर. क्षेत्र की गोगाणा रोही के एक खेत में बनी ढ़ाणी में अचानक आग लग गई। आग पर लोग जब तक काबू पाते है। उससे पहले ही ढ़ाणी में रखा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सूडसर गांव के गोगाणा रोही में आसाराम भादू के खेत में इसी गांव का ओमप्रकाश मेघवाल काश्तकार है तथा परिवार के साथ ढ़ाणी बना कर रहता है। वह खेत में ही फसल कटाई का काम कर रहा था। तभी दोपहर दो बजे के करीब ढाणी में बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।