बीकानेरPublished: Jul 21, 2023 06:10:03 pm
Atul Acharya
रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि डकैती कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक डकैत की मौत हुई है। ग्रामीणों ने भी पुलिस का साथ दिया और निजी गाड़ियों से लुटेरों का पीछा किया।
बीकानेर/श्रीडूंगरगढ. तहसील क्षेत्र के गांव मोमासर में गुरुवार रात छह ज्वेलर्स की दुकानों में सेंधमारी करने वाले लुटेरों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। घटना मोमासर में रात करीब 2 बजे चोरी की की है। बताते है कि कुछ ग्रामीण जागरण से लौट रहे थे। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो लुटेरों ने बंदूक दिखा कर धमकाया। लुटेरे भागने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में तैनात जवानों को सूचना दी। मोमासर चौकी के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरन्त थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को सूचना दी। इसके बाद मौके पर श्रीडूंगरगढ़ से भी पुलिस पहुंची। गांव मोमासर के ग्रामीणों ने भी पुलिस का साथ दिया और निजी गाड़ियों से लुटेरों का पीछा किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सूचना पर चूरू जिला पुलिस भी एक्टिव हुई और मोमासर से भाग कर हाइवे चढ़ने वाले लुटेरों को राजलदेसर में ही चिन्हित कर लिया गया। यहां से पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया तो रतनगढ़ पुलिस ने आगे घेर लिया।