script

युवक के पैर में गोली लगी, घटनास्थल को ही लेकर घंटों चली कश्मकश

locationबीकानेरPublished: Jun 24, 2022 09:43:01 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

युवक के पैर में गोली लगी, घटनास्थल को ही लेकर घंटों चली कश्मकश

युवक के पैर में गोली लगी, घटनास्थल को ही लेकर घंटों चली कश्मकश

युवक के पैर में गोली लगी, घटनास्थल को ही लेकर घंटों चली कश्मकश

युवक के पैर में गोली लगी, घटनास्थल को ही लेकर घंटों चली कश्मकश

बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। युवक पर फायरिंग को लेकर पुलिस कभी भीमनगर, तो कभी बंगलानगर की खाक छानती रही। पुख्ता घटनास्थल का पता नहीं चलने से तीन घंटे तक पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि बाद में पीडि़त युवक ने अपने बयान में बंगलानगर में घटना होने की बात बताई। युवक के बयान के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नयाशहर सीआइ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि पारीक चौक निवासी माधव (25) पुत्र स्वरूप पारीक के घुटने में गोली लगी है। युवक ने पीयूष राणा व भानुप्रतापसिंह के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पारीक चौक से बंगलानगर गया था। तब वहां पर पहले से आरोपी घात लगाए बैठे थे। पीयूष व भानुप्रताप से उसकी पहले से रंजिश चल रही है। आरोपियों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था। आते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी। वह बचने के लिए दौड़ा, तब एक गोली उसके पैर में लग गई।

वारदात पर संशय

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को इस पूरी वारदात को लेकर भी संशय बना हुआ है। वजह, पहले तो पुलिस को घटनास्थल को लेकर माथापच्ची करनी पड़ी। पुलिस ने करमीसर फांटा, भीमनगर, इस्लाम नगर व बंगलानगर में वारदात को लेकर खाक छानी। बाद में पता चला कि वारदात बंगलानगर में हुई। पुलिस ने युवक के बताए घटनास्थल का मौका-मुआयना किया लेकिन फायरिंग जैसी घटना की पुष्टि नहीं हुई

ट्रेंडिंग वीडियो