scriptFive thousand transfers in education department | सीएम के लिए घमासन के बीच शिक्षा विभाग में पांच हजार के तबादले | Patrika News

सीएम के लिए घमासन के बीच शिक्षा विभाग में पांच हजार के तबादले

locationबीकानेरPublished: Sep 27, 2022 10:27:37 am

Submitted by:

Atul Acharya

- प्रधानाचार्यों से लेकर वरिष्ठ अध्यापकों तक 4 हजार 869 का स्थानांतरण

- 46 संस्कृत शिक्षा व कनिष्ठ सहायकों का भी पदस्थापन

- हिंदी, अंग्रेजी के व्याख्याता और प्रधानाचार्य की और सूची आने की संभावना

सीएम के लिए घमासन के बीच शिक्षा विभाग में पांच हजार के तबादले
सीएम के लिए घमासन के बीच शिक्षा विभाग में पांच हजार के तबादले

जहां एक तरफ कांग्रेस में प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के निर्णय को लेकर 24 घंटे से घमासान मचा है वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में अचानक से तबादला सूचियां जारी की गई है। इनमें प्रधानाचार्यों से लेकर वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले किए गए है। हालांकि इससे पहले करीब 11 हजार शिक्षा अधिकारियों तथा वरिष्ठ अध्यापकों की तबादला सूचियां जारी की जा चुकी थी। परन्तु कुछ दिन शांति के बाद 24 सितंबर की तिथि में 26 सितंबर को तबादला सूचियां जारी की गई है। इनमें 16 प्राचार्य, 245 उप प्राचार्य, 1254 विभिन्न विषयों के व्याख्याता तथा 3354 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले किए गए हैं। साथ ही 24 कनिष्ठ सहायकों और 22 संस्कृत शिक्षा के अधिकारियों को पदौन्नत कर पदस्थापन किए गए है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.