scriptखराब उत्पादों से उपयोगी उत्पाद बनाने पर दें ध्यान | Focus on making useful products from bad products | Patrika News

खराब उत्पादों से उपयोगी उत्पाद बनाने पर दें ध्यान

locationबीकानेरPublished: Jul 13, 2021 07:58:49 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Focus on making useful products from bad products

खराब उत्पादों से उपयोगी उत्पाद बनाने पर दें ध्यान

खराब उत्पादों से उपयोगी उत्पाद बनाने पर दें ध्यान

बीकानेर.
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में प्रोडक्ट डिजाइन एवं प्रोटोटाइप डवलपमेंट विषय पर पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज सोमवार को हुआ। इस अवसर पर खराब हो चुके उत्पादों से उपयोगी उत्पादों को बनाने पर जोर रहा। कार्यक्रम में देश के दो सौ से अधिक शिक्षकों-प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के इलेक्ट्रोनिक विभाग तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसका उद्घाटन तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राहुल राज चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम समापन पर होने वाली परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर एआईसीटीई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण पत्र दिए जाएंगे।
कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी व प्रो. राजेंद्र कुमार कर्वा ने उत्पाद डिजाइन को आम आदमी की जरूरतो पर केंद्रित करने तथा मूल्यपरक उत्पादो के डिजाइन तथा निर्माण पर जोर देने की बात कही। प्रो. कर्वा ने बताया कि उत्पाद विश्वसनीय के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल भी होना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जेपी भामू, संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, आईआईटी रूडकी के प्रो. एके शर्मा, एमएनआईटी के प्रो. हरलाल सिंह माली आदि ने विचार व्यक्त किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो