scriptForester Recruitment 2020: Physical Standard Efficiency Test from 13 | वनपाल सीधी भर्ती -2020 में शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण 13 से 17 तक | Patrika News

वनपाल सीधी भर्ती -2020 में शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण 13 से 17 तक

locationबीकानेरPublished: Feb 11, 2023 02:00:49 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News: Govt Job...शारीरिक मापदंड परीक्षण 14 से 17 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से पीबीएम चिकित्सालय में होगा।

वनपाल सीधी भर्ती -2020 में शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण 13 से 17 तक
वनपाल सीधी भर्ती -2020 में शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण 13 से 17 तक
बीकानेर. वनपाल सीधी भर्ती -2020 में संभाग से संबंधित शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षण 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

उपवन संरक्षक रंगास्वामी ई ने बताया कि पदचाल परीक्षण 13 से 16 फरवरी प्रातः 9 बजे से सादुल स्पोर्ट्स स्कूल खेल मैदान में तथा शारीरिक मापदंड परीक्षण 14 से 17 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से पीबीएम चिकित्सालय में होगा।उप वन संरक्षक ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को स्वयं का मूल आधार कार्ड एवं परीक्षा का प्रवेश पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। पदचाल हेतु अभ्यर्थियों को जूते आदि की व्यवस्था स्वयं के स्तर से करनी होगी। पदचाल परीक्षण हेतु निर्धारित समय या पदचाल के प्रारंभ होने के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षण में सम्मिलित होने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.