गैंगस्टर राेहित गाेदारा गैंग के चार गुर्गें पुलिस के हत्थे चढ़े
बीकानेरPublished: May 12, 2023 10:49:06 am
- दाे पिस्टल व कारतूस के साथ दबाेचे
- फायरिंग कर फिरौती की योजना बना रहे थे
- दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद


गैंगस्टर राेहित गाेदारा गैंग के चार गुर्गें पुलिस के हत्थे चढ़े
बीकानेर. गैंगस्टर राेहित गाेदारा गैंग के चार सदस्याें काे पुलिस ने पकड़ा है। दावा है कि यह लोग फायरिंग कर फिरौती वसूलने की योजना बना रहे थे, जब इन्हें दबोचा गया। आरोपियों से हथियार बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों में दो आदतन अपराधी हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश दानाराम और उसके साथी बीकानेर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।