scriptत्योहारी सीजन में आसमान छू रहे मिठाई और फल-सब्जी के दाम | Fruit-vegetables become expensive in festive seasons | Patrika News

त्योहारी सीजन में आसमान छू रहे मिठाई और फल-सब्जी के दाम

locationबीकानेरPublished: Aug 12, 2017 11:20:00 am

बढ़े दामों के चलते टमाटर से लेकर गोभी तक और रसगुल्ला से लेकर बरफी तक के भाव सुनते ही पसीने छूटने लगे है।

Fruit and vegetables

त्यौहारी सीजन के साथ ही फल-सब्जी और मिठाई महंगी

त्यौहारों का सीजन शुरू होने के साथ ही महंगाई ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। खासकर त्यौहारों पर हर आम-खास की जरूरत मिठाइयां और फल-सब्जी ने। तीज-त्यौहार पर मिठायां और फलों की दरें बढ़ा दी गई है। अभी ऊभ छठ, कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है।
साथ ही बाबा रामदेव, पूनरासर सहित कई मेले भरेंगे। बढ़े दामों के चलते टमाटर से लेकर गोभी तक और रसगुल्ला से लेकर बरफी तक के भाव सुनते ही पसीने छूटने लगे है। हर किस्म की मिठाई आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। फिर चाहे घी से निर्मित हो या छैने से बनी मिठाइयां।

इन दरों पर बिक रही मिठाइयां
खीर चमचम 320 रुपए प्रति किलो
राजभोग 220 रुपए प्रति किलो
मलाई लड्डू 360 रुपए प्रति किलो
बादाम बरफी 600 रुपए प्रति किलो
काजू बरफी 740 रुपए प्रति किलो
बंगाली मिठाई 320 रुपए प्रति किलो
रस मलाई 320 रुपए प्रति किलो
रसगुल्ला 200 रुपए प्रति किलो
गुलाब जामुन 280 (केसर) रुपए प्रति किलो
बालूशाही 320 रुपए प्रति किलो
मोतीपाक 320 रुपए प्रति किलो
पंधारी लड्डू 320 रुपए प्रति किलो
मलाई रोल 360 रुपए प्रति किलो
माखन बड़ा 300 रुपए प्रति किलो
मावा बर्फी 280 रुपए प्रति किलो
केसर पेठा 340 रुपए प्रति किलो
मिल्क केक 340 रुपए प्रति किलो
इमरती 340 रुपए प्रति किलो


फलों व सब्जियों की दरों पर नजर
अनार 90 से 100 रुपए प्रति किलो
सेव 150 रुपए प्रति किलो
नाग 100 रुपए प्रति किलो
आलु बखारा 150 रुपए प्रति किलो
आम 90 से 100 रुपए प्रति किलो
अनानस 80 रुपए प्रति किलो
नासपत्ती 40 रुपए प्रति किलो
पपीता 30 रुपए प्रति किलो

इसी तरह सब्जियां भी दिखा रही है आंखे
हालांकि टमाटर के तेवर थोड़े ढीले पड़े हैं, लेकिन आम आदमी की पहुंच से अभी भी दूर है। इस मौसम की सब्जियों के रूप में काकडिय़ां, ग्वार फली व लोइया के दामों में उछाल है।
एक नजर में सब्जियां
घीया 30 रुपए प्रति किलो
टमाटर 80 से 90 रुपए प्रति किलो
हरि मिर्च 60 रुपए प्रति किलो
लहसून 60 रुपए प्रति किलो
प्याज 30 रुपए प्रति किलो
धनिया 100 रुपए प्रति किलो
पुदीना 60 रुपए प्रति किलो
फली 80 रुपए प्रति किलो
शिमला मिर्च 60 रुपए प्रति किलो
तौरू 60 रुपए प्रति किलो
ककड़ी 60 रुपए प्रति किलो
टिण्डा 40 रुपए प्रति किलो
फूलगोभी 80 रुपए प्रति किलो
पत्तागोभी 30 से 40 रुपए प्रति किलो
अरबी 20 रुपए प्रति किलो
पालक 30 रुपए प्रति किलो
लोइया 30 रुपए प्रति किलो
काकडिया 20 से 30 रुपए प्रति किलो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो