scriptGangster Rohit Godara's Henchman Danaram Caught | गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास गुर्गा दानाराम पकड़ा गया, 75 हजार का था इनामी | Patrika News

गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास गुर्गा दानाराम पकड़ा गया, 75 हजार का था इनामी

locationबीकानेरPublished: Sep 22, 2023 03:17:22 am

Submitted by:

Brijesh Singh

साइबर सेल की टीम हार्डकोर दानाराम की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। इसी बीच दानाराम के हिसार में होने की सूचना मिली। तब पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा व हवलदार दीपक यादव के नेतृत्व में टीम भेजी। पुलिस टीम को सूचना मिली की दानाराम बीकानेर की तरफ जा रहा है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास गुर्गा दानाराम पकड़ा गया, 75 हजार का था इनामी
गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास गुर्गा दानाराम पकड़ा गया, 75 हजार का था इनामी

बीकानेर. गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे व लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम उर्फ दानिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 75 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि चूरू के भानीपुरा हालपता वार्ड नंबर दो लूणकरनसर निवासी दानाराम उर्फ दानिया (25) पुत्र जगदीश प्रसाद सियाग को फतेहपुर-सीकर के बीच से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बीकानेर के दो व्यापारियों व दो क्रिकेट सटोरियों से फिरौती की योजना पर काम कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में नापासर एसएचओ संदीप पूनिया, साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव, दिलीप सिंह, सिपाही श्रीराम, सूर्यप्रकाश व देवेन्द्र की टीम गठित की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.