script

रेलवे के महाप्रबंधक ने किया हिसार-रेवाड़ी खण्ड का निरीक्षण

locationबीकानेरPublished: Aug 18, 2021 07:12:46 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – General Manager of Railways inspected Hisar-Rewari section

रेलवे के महाप्रबंधक ने किया हिसार-रेवाड़ी खण्ड का निरीक्षण

रेलवे के महाप्रबंधक ने किया हिसार-रेवाड़ी खण्ड का निरीक्षण

बीकानेर.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने मंगलवार को हिसार-रेवाड़ी खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खंड के तहत आने वाले स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी व अस्पताल की व्यवस्थाओं, रनिंग रूम, लॉबी, रेलवे स्टाफ व यात्री सुविधाओं, रेल फाटकों, रेलवे ट्रेक, सिग्नलिंग व आरयूबी का जायजा लिया।
साथ ही संबंधित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व आमजन से मुलाकात कर मांगों व समस्याओं की जानकारी ली। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि महाप्रबंधक ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से रोहतक स्टेशन से भिवानी बाइपास होते हुए हिसार के बीच सुबह करीब सवा आठ बजे से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने टीआरआर कार्य का भी गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव सहित मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखाधिकारी साथ थे।
बेटिकट यात्रियों के खिलाफ फिर चलाया अभियान
बीकानेर मंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान जारी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर तथा सादुलपुर खण्ड पर सघन टिकट चैकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (प्रथम) जितेन्द्र शर्मा ने सात टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर अभियान शुरू किया। इसमें बिना टिकट के 74 मामलों से 34470 रुपए यात्रियों से वसूल किए गए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी रेलवे के उच्चाधिकारियों ने विभिन्न खंडों में बेटिकट रेल यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो