scriptअब सस्ती दर पर मिलेगी जैनेरिक दवाइयां, देखें Video | Generic medicines now available at affordable rates | Patrika News

अब सस्ती दर पर मिलेगी जैनेरिक दवाइयां, देखें Video

locationबीकानेरPublished: Sep 25, 2018 10:40:04 am

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बाहर की जैनेरिक दवाइयां अब मरीजों को सस्ती दर पर मिलेगी। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना के तहत डीडीसी शुरू की जा रही है। दवा केन्द्र जनाना अस्पताल के सामने खोला गया है। इस दवा वितरण केन्द्र पर ७०० प्रकार की जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध रहेगी।

Generic medicines now available at affordable rates

Generic medicines now available at affordable rates


बीकानेर. पीबीएम अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बाहर की जैनेरिक दवाइयां अब मरीजों को सस्ती दर पर मिलेगी। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना के तहत डीडीसी शुरू की जा रही है। दवा केन्द्र जनाना अस्पताल के सामने खोला गया है। इस दवा वितरण केन्द्र पर ७०० प्रकार की जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध रहेगी।
एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने बताया कि जनऔषधि केन्द्र का उद्घाटन मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। दवा केन्द्र का संचालन राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से होगा। दवा केन्द्र में पीबीएम का एक फार्मासिस्ट, हैल्पर व कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत रहेगा।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जनऔषधि केन्द्र का सोमवार को पीबीएम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, पीबीएम ड्रग्स वेयर हाउस प्रभारी डॉ. गौरीशंकर जोशी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी, नर्सिंग अधीक्षक रामावतार महायच आदि ने निरीक्षण कर दवाओं की व्यवस्था देखी।
७०० दवाइयां व १५४ सर्जिकल आइटम
पीबीएम के फार्मासिस्ट गोरधनराम जाट ने बताया कि जनऔषधि केन्द्र पर ७०० प्रकार की जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध रहेगी। यह वह दवाइयां होगी जो मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना में शामिल नहीं है। केन्द्र पर यह दवाइयां बाजार दर से ५० प्रतिशत से भी कम दर पर मरीजों को मुहैया कराई जाएगी। केन्द्र में ७०० जैनेरिक दवाइयां, इंजेक्शन, फ्लूड एवं १५४ प्रकार के सर्जिकल आइटम उपलब्ध है। दवाकेन्द्र प्रारंभ में सुबह आठ से दो बजे तक खुला रहेगा।
स्वच्छता रैली, चित्र, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
बीकानेर. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो की ओर से सोमवार का े स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली निकाल कर वेटरनरी विवि में विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता और श्रमदान का आयोजन किया गया। कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा और राजुवास के कुलसचिव प्रो. हेमन्त दाधीच ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली रवाना की। इस अवसर अधिष्ठाता प्रो. शर्मा ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य ही नहीं बल्कि इंसानियत का तकाजा है। कुलसचिव प्रो. दाधीच ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो