बीकानेरPublished: Jul 03, 2023 02:36:51 am
Brijesh Singh
महिला ने लिव इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
बीकानेर. लिव इन पार्टनर यानी की आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ रहने वाला कपल। आजकल की भाषा में तो शायद यही कहा जाता है। बड़े शहरों मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलूरू के अलावा दिल्ली में ऐसा कल्चर अब आम हो गया है, जहां शादी से पहले ही प्रेमी युगल एक-दूसरे के फ्लैट या घर पर आपसी रजामंदी से रहना शुरू कर देते हैं। यह और बात है कि कई बार उनकी इस हरकत के चलते सोसायटियों में रहने वाले लोग आपत्ति करते हैं और कई बार तो पुलिस का झमेला भी हो जाता है, जब लोग ऐसे लोगों को समाज के लिए ठीक नहीं बताते हुए आपत्ति करते हैं और अपनी सोसायटी से दूर रहने के लिए दबाव बनाते हैं।