बीकानेरPublished: Nov 19, 2022 10:37:42 am
Atul Acharya
डूंगर कॉलेज पहली बार करवाएगा गोल्फ प्रतियोगिता, 30 गोल्फर लेंगे हिस्सा
राजकीय डूंगर महाविद्यालय की ओर से गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बीएसएफ गोल्फ क्लब में होगा। इसमें भाग लेने के लिए 30 से अधिक गोल्फर यहां पहुचेंगे। खास बात यह है कि इस खेल को बीकानेर में बढ़ावा देने के लिए कॉलेज छात्राएं भी इसमें हिस्सा लेंगी। शुक्रवार को क्लब में कॉलेज की छात्राओं को गोल्फ का प्रशिक्षण भी दिया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के बाद यह छात्राएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि डूंगर कॉलेज की ओर से पहली बार महाराजा डूंगर सिंह मेमोरियल गोल्फ कप का आयोजन किया जा रहा है।