scriptगंगाशहर सर्कल के लिए मिली हरी झंडी, अब थाने खुलने की बारी | Got green signal for Gangashahar circle, now it's turn to open police | Patrika News

गंगाशहर सर्कल के लिए मिली हरी झंडी, अब थाने खुलने की बारी

locationबीकानेरPublished: Jun 03, 2023 11:20:58 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

मुक्ताप्रसाद व हदां थाने के लिए सरकार ने किया क्षेत्राधिकार का अनुमोदन

गंगाशहर सर्कल के लिए मिली हरी झंडी, अब थाने खुलने की बारी

गंगाशहर सर्कल के लिए मिली हरी झंडी, अब थाने खुलने की बारी

बीकानेर. गंगाशहर सीओ सर्कल खोलने की सरकार से हरी झंडी मिल गई है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से क्षेत्राधिकार निर्धारण के प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। अब इसी सप्ताह में गंगाशहर सीओ सर्कल विधिवत रूप से चालू हो जाएगा।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गंगाशहर सीओ सर्कल के लिए पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने क्षेत्र निर्धारण के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। अब सप्ताहभर में थाना चालू कर दिया जाएगा। वहीं मुक्ताप्रसाद एवं हदां में नया थाना खुलने के लिए क्षेत्राधिकार के प्रस्ताव भेजे गए हैं। इन प्रस्तावों पर सरकार के स्तर पर मंथन चल रहा है।

सदर, सिटी व गंगाशहर में होंगे तीन-तीन थाने

गंगाशहर नया सर्कल बनाने के बाद थाना निर्धारण संबंधी प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाए गए थे। सदर, सिटी व गंगाशहर सर्कल में तीन-तीन थाने होंगे। सदर सर्कल में सदर थाना, बीछवाल और जेएनवीसी थाने को शामिल किया गया है। सिटी सर्कल में कोटगेट, कोतवाली व नयाशहर थाना शामिल है। गंगाशहर सर्कल में गंगाशहर थाना, नापासर और नाल थाना शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो