हुआ यूं कि शनिवार को बासी महियान दुलचासर थेह स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर ताले लटके रहे और स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर अंकित किया गया कि 24 दिसम्बर को स्कूल में प्रधानाध्यापक के क्षेत्राधिकार के आदेश छुट्टी एवं 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश रहेगा। जबकि शनिवार को शीतकालीन अवकाश से पहले एचएम पॉवर की छुट्टी का उल्लेख होना आश्चर्यचकित कर गया।
इस संबंध प्रधानाचार्य प्रियंका ने बताया कि उनकी ड्यूटी शनिवार को आरपीएससी परीक्षा में लगी है। ऐसे में स्टाफ सहयोगी शिक्षिका को स्कूल का चार्ज है। वह ही बता सकती है कि स्कूल बंद रखा गया और एचएम पॉवर की छुट्टी किससे स्वीकृत करवाई। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामकिशोर को पूछा तो बताया कि उनकी ड्यूटी आरपीएससी परीक्षा में लगी है और इंचार्ज हरीराम को दिया है। अतिरिक्त इंचार्ज हरीराम ने बताया कि एचएम पॉवर छुट्टी का मालूम नहीं, लेकिन कार्यरत कार्यभार प्रभारी अध्यापिका को ब्लॉक कार्यालय से मिली डायरी के लिए मध्याह्न समय के बाद प्रारंभिक कार्यालय बुलाया गया था। ऐसे में यह जानकारी दिग्भ्रमित वाली है। इस स्कूल की दो शिक्षिकाएं मातृत्व अवकाश पर चल रही है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की विडंबना भी अलग तरह की रही। यहां एक पद दो अधिकारी की असमंजस स्थिति है और दोनों ही एक-दूसरे पर इस संबंध में जानकारी होने की बात कहकर टकराते नजर आए। कोर्ट से स्थगन आदेश लेकर बैठे ब्लॉक शिक्षाधिकारी शीशराम ने बताया कि इस संबंध में अधिकृत जानकारी नहीं है और अवकाश पर हूं। जबकि दूसरे ब्लॉक शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मैं अधिकृत नहीं हूं और इस संबंध में जानकारी नहीं दे सकता हूं। आप प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त करें।
अंकित थी यह सूचना
बासी महियान स्कूल में शनिवार को एचएम पॉवर का अवकाश होने की जानकारी शाला के बरामदे में लगे सूचना पर अंकित थी। साथ ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की सूचना भी अंकित की थी।
पोषाहार की गाड़ी खड़ी इंतजार करती रही
इस स्कूल पर ताला लगा होने का मामला पोषाहार लेकर गाड़ी पहुंचने पर सामने आया। पोषाहार लेने के लिए स्कूल में कोई मौजूद नहीं था और स्कूल बंद था एवं कक्षाओं पर ताले लटके थे। इस परढ़ाणियों में रहने वाले इक_े हो गए और स्कूल बंद होने पर रोष जताया। काफी इंतजार के बाद गाड़ी से पोषाहार उतरने के लिए एक जना पहुंचा और पोषाहार कक्ष का ताला खोलकर पोषाहार रखवाया।