scriptसरकार ने जारी किया आदेश, निगम में अब दो प्रकाश समितियां | Government issued orders corporation now has two light committees | Patrika News
बीकानेर

सरकार ने जारी किया आदेश, निगम में अब दो प्रकाश समितियां

राज्य सरकार ने बीकानेर नगर निगम में तीन और कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों के साथ निगम में पार्षदों की 19 कमेटियां हो गई हैं।

बीकानेरJan 25, 2018 / 09:11 am

dinesh kumar swami

municipal Corporation

नगर निगम

बीकानेर . राज्य सरकार ने बीकानेर नगर निगम में तीन और कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों के साथ निगम में पार्षदों की 19 कमेटियां हो गई हैं। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव पवन अरोड़ा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार नगर निगम में एक और प्रकाश समिति तथा भोजन समिति का गठन किया गया है।
निगम में अब पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो प्रकाश समितियां हो गई हैं। साथ ही महिला और बाल विकास, गरीबी उन्मूलन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था समिति का गठन भी किया गया है।
भोजन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र पंवार होंगे। वहीं समिति में लक्ष्मीकंवर हाडला, भंवर उपाध्याय, मनोज पारख, रमेश भाटी, नरेश जोशी, दाऊलाल सेवग, सुरेश कुमार बारिया, मघीदेवी व सोहन लाल प्रजापत को सदस्य बनाया गया है।
वहीं रोशनी समिति बीकानेर पूर्व में मोहम्मद ताहिर अध्यक्ष, दिव्या राजपुरोहित, खुर्शीदा बानो, राजेन्द्र पंवार, सोहन लाल, कृष्णा कंवर शेखावत, विमला देवी, कृष्णा देवी, विनोद धवल, उम्मेद सिंह राजपुरोहित सदस्य बनाए गए हैं। रोशनी समिति बीकानेर पश्चिम में शिव रंगा अध्यक्ष, मघीदेवी, लक्ष्मीनारायण, नरेश जोशी, डिम्पल व्यास, भवानी पारीक, दुलीचन्द शर्मा, शिवचन्द पडि़हार, रामचन्द्र सोनी, भवानीशंकर शर्मा सदस्य बनाया गया है।
सुधार की उम्मीद
निगम में अब दो प्रकाश समितियां बनने से रोशनी व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। समितियों के सदस्य अब शहर में प्रभावी मॉनिटरिंग कर सकेंगे व आमजन को राहत भी मिल सकती है।
दोनो कमेटियां आमजन की अपेक्षाओं पर कितनी खरी उतरती है, यह निगम से अनुबंधित निजी कम्पनियों के सहयोग पर निर्भर करेगा। भोजन व्यवस्था समिति अन्नपूर्णा रसाई योजना में अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करवाने में मददगार साबित हो सकती है।
ये समितियां पहले से गठित
नगर निगम में कार्यकारी समिति, वित्त समिति, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति (बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम), भवन अनुज्ञा एवं सकर्म समिति, गंदी बस्ती सुधार समिति, नियम उप विध समिति, अपराधो का शमन और समझौता समिति, मार्केट लाइटें एवं राजस्व समिति, अग्निशमन रैन बसेरा आपदा प्रबंधन समिति,
अवज्ञा एवं अतिक्रमण समिति, विकास, उद्यान एवं सौन्दर्यकरण समिति, जन कल्याण गौशाला एवं मेला उत्सव समिति, सार्वजनिक रोशनी एवं प्रकाश व्यवस्था समिति, सीवरेज डे्रनेज निस्तारण समिति, सार्वजनिक परिवहन एवं पर्यावरण समिति, पर्यटन एवं विरासत संरक्षण समिति गठित है।
मिलेगा लाभ
सरकार की ओर से गठित कमेटियों से आमजन को लाभ मिलेगा। कमेटी सदस्य योजनाओं और कार्यों की प्रभावी मोनिटरिंग कर आमजन को अधिक लाभ पहुंचाने में सहायक होंगे। अन्नपूर्णा समिति का लाभ जरूरतमंद लोगों तक और अधिक पहुंचे, इसके प्रयास किए जाएंगे। विद्युत व्यवस्था में और कार्य होंगे।
नारायण चोपड़ा, महापौर, नगर निगम बीकानेर

Home / Bikaner / सरकार ने जारी किया आदेश, निगम में अब दो प्रकाश समितियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो