scriptविद्यार्थियों को 10 से पहले मिलेगी स्कूटी व लैपटॉप | Government orders | Patrika News

विद्यार्थियों को 10 से पहले मिलेगी स्कूटी व लैपटॉप

locationबीकानेरPublished: Dec 09, 2018 10:33:14 am

बीकानेर. लाभार्थियों को १० दिसंबर तक लैपटॉप व स्कूटी वितरित की जाए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को आदेश जारी किए हैं। राज्य में शिक्षण सत्र २०१६-१७ एवं २०१७-१८ में क्रमश: ५७८१ व ३४६८ साइकिल वितरण के लिए शेष रह गई थी।

Government orders

Government orders


बीकानेर. लाभार्थियों को १० दिसंबर तक लैपटॉप व स्कूटी वितरित की जाए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को आदेश जारी किए हैं। राज्य में शिक्षण सत्र २०१६-१७ एवं २०१७-१८ में क्रमश: ५७८१ व ३४६८ साइकिल वितरण के लिए शेष रह गई थी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते साइकिल वितरण पर रोक लग गई थी। इसके बाद २८ नवंबर को चुनाव आयोग ने नि:शुल्क साइकिल, लैपटॉप एवं स्कूटी वितरण की सहमति दी है तथा २९ नवंबर को साइकिल, लैपटॉप व स्कूटी वितरण पांच दिवस में करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कारणवश कई जिलों से वितरण की कार्रवाई पूर्ण नहीं हुई है। अब कक्षा ९ की छात्राओं को साइकिल वितरण की कार्रवाई १० दिसंबर तक कर प्रगति रिपोर्ट से प्रतिदिन कार्यालय को अवगत करवाने के निर्देश जारी किए हैं। निर्धारित अवधि में वितरण की पूर्ण कार्रवाई कर नोडल एवं विद्यालयों के स्टॉक में साइकिल वितरण करने से शेष नहीं होने का प्रमाण पत्र इस कार्यालय को भिजवाया जाए। लैपटॉप व स्कूटी वितरण भी १० दिसंबर तक समस्त विद्यालयों एवं नोडल केन्द्रों को अपने स्तर पर कराया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो