बीकानेर

साठी मूंगफली में गोजा लट का प्रकोप

नवाचार रोग के शिकार: किसानों के लिए नई फसल भी आफत बनी

बीकानेरMay 25, 2019 / 01:34 am

Hari

GOZA-lashing outbreak in groundnut

बीकानेर. सूडसर. क्षेत्र में कई किसानों ने फायदे के लिए नवाचार कर साठी मूंगफली फसल की खेती की है लेकिन नई किस्म बी फसल का नवाचार भी किसानों के लिए इन दिनों आफत बन गया है। साठी मूंगफली में इस समय फाल लगा है और पकाव पर है लेकिन फसल में गोजा लट के प्रकोप बढ़ रहा है। क्षेत्र में बादल एवं बारिश होने से गोजा लट पनपी है और साठी मूंगफली को चट करने में लगी है।
 

दुलचासर गांव की पक्की तलाई के पास टूकड़ती रोही के एक खेत में साठी मूंगफली फसल की पहली बार खेती की गई है। काश्तकार रेवन्तराम महिया, नारायण गोदारा व माणक महिया ने बताया कि गोजा लट ने मूंगफली फलल का चट करके रख दिया है।
 

किसानों ने गोजा लट से निजात पानी के लिए साठी मूंगफली का बीज गुजरात से लाकर खेती की लेकिन इस मूंगफली फसल में गोजा लट का प्रभाव है।

 

पिछले कुछ दिनों से खेतों में लहराने लगी है और किसान नवाचार से प्रफुल्लित नजर आ रहे थे लेकिन गोजा लट ने किसानों को परेशान कर दिया है। किसानों ने बताया कि इस मूंगफली फसल में पानी की भी ज्यादा जरूरत नहीं रहती है। किसानों ने खेतों में इस फसल का बिजान फरवरी में किया था।

Home / Bikaner / साठी मूंगफली में गोजा लट का प्रकोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.