scriptअतिक्रमियों ने भगवान की जगह को भी नहीं छोड़ा | grazing land encroachment | Patrika News

अतिक्रमियों ने भगवान की जगह को भी नहीं छोड़ा

locationबीकानेरPublished: Jun 08, 2023 01:26:26 am

Submitted by:

Hari

भगवान शिव के मंदिर पर कब्जे का प्रयास

अतिक्रमियों ने भगवान की जगह को भी नहीं छोड़ा

अतिक्रमियों ने भगवान की जगह को भी नहीं छोड़ा

पांचू. पांचू कस्बे की गोचर भूमि में अतिक्रमण लंबे समय से किया जा रहा था। अब तो इन भूमाफिया ने भगवान की जगह को भी नहीं छोड़ा। कस्बे में पुलिस थाने के पास टंकी के सामने पुराने समय से एक सफेद फूली वाला आक का पेड़ था। इसके पास ग्रामीणों ने भगवान शिव का छोटा सा मंदिर बना दिया और लंबे से गांव के लोग इस मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं।ग्रामीण बीरबलराम ने बताया कि अब इस जगह पर कुछ भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इस बारे में जिम्मेदारों को अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की जगह पर यदि कब्जा किया तो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। इसके बाद बड़ा आंदोलन करेंगे।

जैनत्व संस्कार मंगलम् शिविर का समापन
देशनोक. अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में आयोजित जैनत्व संस्कार मंगलम् शिविर का समापन बुधवार को हुआ। शिविर के समापन समारोह में संघ के संरक्षक, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बच्चों को आशीर्वचन दिए। प्रबंध संयोजक हेमंत कोठारी ने बच्चों को संबोधित किया। सात दिवसीय ऑनलाइन संस्कार शिविर में जैन थोकड़े जीवन संस्कार की नैतिक बातें, ब्रेन गेम्स एवं एक्टिविटी आयोजित करवाए गए। शिविर आयोजन में भामाशाह नवरतन सांड, राजेन्द्र सावनसुखा, शानू, नरेंद्र बिराणी, नम्रता, निखिल बुलिया का विशेष सहयोग रहा। समापन पर बुधवार को मेगा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 400 बच्चों ने भाग लिया। जैनत्व संस्कार मंगलम् शिविर में हिस्सा लेने वाले लेने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो