अफीम के दूध के साथ एक गिरफ्तार
नाल. पुलिस ने थाना क्षेत्र में अफीम का दूध बेचने पर एक जने को गिरफ्तार किया। नाल थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल पांचाराम, कांस्टेबल दिनेश ओ रूपाराम ने मौके पर पहुंचकर मादक पदार्थ 600 ग्राम अफीम के दूध के साथ 12 हजार 110 रुपए व एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद कर आरोपी महीराम पुत्र सदासुख बिश्नोई निवासी जांगलू नोखा को गिरफ्तार किया। आरोपी बीकानेर में मकान किराए पर लेकर रहता है जो नाल थाना क्षेत्र में है।
डोडा-पोस्त छिलका जब्त, एक गिरफ्तार
नोखा. भामटसर में गुरुवार को पुलिस ने पांच किलो 200 ग्राम डोडा-पोस्त छिलका जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गश्त के दौरान भामटसर में एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर अचानक भागने लगा। उसे रोककर तलाशी ली गई, तो कट्टे में भरे हुआ पांच किलो 200 ग्राम डोडा-पोस्त छिलका बरामद हुआ।
पुलिस ने भामटसर निवासी जेठाराम पुत्र चेतनराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान देशनोक थानाधिकारी संजय ङ्क्षसह को सुपुर्द किया गया है। टीम में एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवण कुमार, हैड कांस्टेबल बलवान ङ्क्षसह, कांस्टेबल राधेश्याम शामिल थे।