scriptहनुमान जयंती पर मंदिरों में गूंजे जयकारे, हनुमानजी का हुआ विशेष शृंगार, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु | Hanuman Jayanti Festival in bikaner | Patrika News

हनुमान जयंती पर मंदिरों में गूंजे जयकारे, हनुमानजी का हुआ विशेष शृंगार, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

locationबीकानेरPublished: Apr 19, 2019 08:12:04 pm

Submitted by:

Atul Acharya

बीकानेर. ‘बेगि हरो हनुमान महाप्रभू जो कुछ संकट होय हमारो, को नहिं जानत है जग में..Ó सकंट से उबारने वाले हनुमानजी के जयकारों से शुक्रवार को मंदिर गूंज उठे।

Hanuman Jayanti Festival in bikaner

हनुमान जयंती पर मंदिरों में गूंजे जयकारे, हनुमानजी का हुआ विशेष शृंगार, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

बीकानेर. ‘बेगि हरो हनुमान महाप्रभू जो कुछ संकट होय हमारो, को नहिं जानत है जग में..Ó सकंट से उबारने वाले हनुमानजी के जयकारों से शुक्रवार को मंदिर गूंज उठे। जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए। सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ की चौपाइयों की दिनभर गूंज रही। मंदिरों में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें रही। मंदिरों मंे केक काटकर खुशियां मनाई गई। दोपहर, शाम व रात को विशेष आरती हुई। हनुमानजी के चूरमा, बूंदी, खीर सहित कई तरह के व्यजंनों का भोग लगाया गया। रात को भक्ति जागरण के आयोजन हुए। रतन बिहारी पार्क के समीप बड़ा हनुमानजी मंदिर, ढोलामारु के सामने स्थित हनुमान मंदिर, जस्सोलाई क्षेत्र केहनुमान मंदिर, नत्थूसर गेट बाहर नारसिह हनुमान, जूनागढ़ स्थित चंचल हनुमान, मुक्ता प्रसाद सहित मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए।
केक काटा
बीके स्कूल के समीप स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। सुबह साढ़े सात, दोपहर 12, शाम साढ़े सात बजे आरती की गई। केक काटा गया। प्रसाद वितरण किया गया।
रतनबिहारी पार्क के सामने संकटमोचन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह साढ़े पांच बजे पहली आरती की गई। शाम सवा सात बजे महाआरती हुई। दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। केक काटा गया। पुजारी कैलाश नारायण, रामेश्वर, महेश स्वामी ने शृंगार के बाद आरती की। प्रसाद का वितरण किया गया।
मेले सा माहौल
पूगल रोड स्थित बजरंग धोरे पर मेले सा माहौल रहा। प्रधान पुजारी ओमप्रकाश दाधीच ने बताया कि दोपहर 12 बजे महा आरती की गई। शाम को 7.45 बजे आरती हुई। हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार(अंगी) किया गया। हनुमानजी के ३51 किलो बूंदी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि छप्पन भोग का आयोजन हुआ।
सजीव झांकियां

शास्त्रीय नगर डुप्लेक्स कॉलोनी में श्री वीर हनुमान वाटिका समिति के तत्वावधान में हनुमान प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। शाम को शृंगार, पूजा के बाद भजन संध्या हुई। समिति सचिव छाया गुप्ता ने बताया किइसमें जोधपुर के कलाकार संजय एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सचेतन झांकियां मुख्य आकर्षण रही।
पंचामृत से अभिषेक

पुष्करणा स्टेडियम के पीछे स्थित रघुनाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान हुए। हनुमानजी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया गया। पंडित महेन्द्र व्यास, पंडित श्रीकांत जोशी के सान्निध्य में हनुमानजी की प्रतिमा का शृंगार कर पूजन किया गया। शाम को महा आरती हुई। मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुए। शाम की आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। आयोजन को लेकर सत्यनारायण कल्ला ने भागीदारी निभाई।

ट्रेंडिंग वीडियो