scriptकपिल सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी | Hariyali amavashya | Patrika News

कपिल सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी

locationबीकानेरPublished: Aug 12, 2018 10:28:44 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

श्रीकोलायत. हरियाली अमावस्या के अवसर पर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कपिल सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद मन्दिरों में दर्शन कर संत महात्माओं को भेंट व भिक्षुओं को दान देकर पुण्य लाभ कमाया। अमावस्या पर तीर्थ स्नान को विशेष महत्व होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Hariyali amavashya

Hariyali amavashya


श्रीकोलायत. हरियाली अमावस्या के अवसर पर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कपिल सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद मन्दिरों में दर्शन कर संत महात्माओं को भेंट व भिक्षुओं को दान देकर पुण्य लाभ कमाया। अमावस्या पर तीर्थ स्नान को विशेष महत्व होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
शनिवार ब्रह्ममुहुर्त में तीर्थ स्नान का शुरूहुआ सिलसिला दिनभर जारी रहा। यहां सरोवर के मुख्य घाट सहित विभिन्न घाटों पर लोगों ने यज्ञों में आहुतियां दी व पूजा अर्चना की। अमावस्या के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसके चलते दुपहिया वाहन चालकों को भी रास्तों को बदलकर जाना पड़ा। कस्बे के सदर बाजार, कपिल मुनि रोड़, स्टेशन रोड़, अम्बेडकर सर्किल, बैंक रोड़, पंचायत रोड़ सहित सभी स्थलों पर लोगों की भीड़ रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं यात्रियों से कस्बे के मुख्य में बाजार में आधा दर्जन से अधिक बार जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हवन व दान पुण्य
लूणकरनसर. चक ३८१ आरडी में भाजपा नेता प्रभुदयाल सारस्वा, भीराज जाखड़, डालूराम ज्याणी, भानीराम ज्याणी, बालाराम, मुखराम दास स्वामी, रामचन्द्रदास स्वामी समेत कई लोगों ने पौधारोपण किया। खिंयेरां गांव में मां गायत्री स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य लेखराम गोदारा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। लूणकरनसर के पीपलेश्वर महादेव मन्दिर में हरियाली अमावस्या पर जन सहयोग से करीब ३५० बालिकाओं को भोजन करवाया गया। खोखराणा गांव में गुंसाईजी मन्दिर पर हवन हुआ। ठुकरियासर गांव की रामानन्द गोशाला में शनिवार को हवन हुआ। इसमें ग्रामीणों ने हवन में आहुतियां दी और अच्छे जमाने की कामना की। ग्रामीणों ने गोशाला में दान पुण्य किया और गायों को गुड़ व लापसी खिलाई गई। पंडित बेगाराम सारस्वा ने हवन में आहुतियां दिलवाई। महाजन कस्बे स्थित शनि मंदिर, श्रीनृसिंह मंदिर, हनुमानजी मंदिर आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बाजार व अन्य स्थानों पर व्यापारियों ने गायों को गुड़, खळ आदि खिलाया। गोशाला में भी गायों के लिए चारा, पशुआहार भेंट किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो