फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा हवाला एजेंट
बीकानेरPublished: Nov 08, 2023 09:57:32 am
- नौ लाख से अधिक नकदी जब्त
- बीछवाल पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई


फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा हवाला एजेंट
बीकानेर. पखवाड़ेभर में ही एक और हवाला एजेंट जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निजी बस स्टैंड के पास से उसे पकड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस पिछले काफी समय से हवाला कारोबार करने वालों के पीछे पड़ी थी। मंगलवार को बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा को हवाला एजेंट के बारे में सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाखों रुपए इधर-उधर करने वाला है। इसके बाद बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने मिलकर हवाला एजेंट की घेराबंदी कर रोडवेज बस स्टैंड के पास उसे दबोच लिया।