scriptपांचू थाने का हैडकांस्टेबल रिश्वत लेते ट्रेप | Head constable of Panchoo police shop taking bribe | Patrika News
बीकानेर

पांचू थाने का हैडकांस्टेबल रिश्वत लेते ट्रेप

परिवादी से मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में मांगी रिश्वत

बीकानेरJan 23, 2021 / 01:20 pm

Jai Prakash Gahlot

पांचू थाने का हैडकांस्टेबल रिश्वत लेते ट्रेप

पांचू थाने का हैडकांस्टेबल रिश्वत लेते ट्रेप

बीकानेर। पांचू थाने में पदस्थापित हैडकांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने परिवादी से थाने में उसके खिलाफ दिए परिवाद पर कोई कार्रवाई नहीं करने एवं मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। यह कार्रवाई एसीबी पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला एवं एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक दिलीप खत्री एवं मनोज कुमार व उनकी टीम ने की।

एसीबी पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि परिवादी पांचू निवासी रेवंतराम पुत्र मल्लाराम ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि पांचू थाने में उसके खिलाफ परिवाद दिया गया है। उस परिवाद को दर्ज नहीं करने एवं निबटाने की एवज में हैडकांस्टेबल रामदेव पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद शनिवार सुबह ट्रेप की कार्रवाई की गई। परिवादी ने हैडकांस्टेबल रामदेव को पांच रुपए देते ही एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। तब एसीबी ने उसे थाने में में दबोच लिया और उससे पांच हजार रुपए की राशि बरामद कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो