राजस्थान में यहां तेज आंधी के बाद हुई बारिश, कई जगह उखड़े पेड़
आंधी के बाद करीब एक घंटे तक बारिश हुई।

बीकानेर. लूणकरनसर क्षेत्र में गुरुवार शाम आंधी के बाद करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इससे जहां एक तरफ लोगों को आसमान में छाए धूल के गुब्बार से मुक्ति मिली वहीं गर्मी से भी राहत मिली। बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए है। रबी की फसल कटाई के बाद खेत खाली पड़े है।
बारिश नहीं होने से खेतों में हरा तिनका तक नजर नहीं आता। अब बारिश होने से घास-फूस उगने से पशुओं के लिए हरा चारा हो पाएगा। बारिश शाम करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई जो करीब एक घंटा चली। इससे पहले आए अंधड़ से लूणकरनसर क्षेत्र में कई जगह पेड़ उखड़ गए और विद्युत तार टूट कर गिर गए।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज