scriptHere 85 Feet Ravana Will Appeal For Voting Before Burning | यहां 85 फीट का रावण खुद जलने से पहले करेगा मतदान की अपील | Patrika News

यहां 85 फीट का रावण खुद जलने से पहले करेगा मतदान की अपील

locationबीकानेरPublished: Oct 12, 2023 02:33:52 am

Submitted by:

Brijesh Singh

उत्तर प्रदेश से आए पांच सदस्य शेरगरों के दल की ओर से पुतलों सहित रावण की लंका बनाई जा रही है। उत्सव आयोजक राम किशन आचार्य के अनुसार धरणीधर खेल मैदान पर 85 फीट ऊंचे रावण और 80-80 फीट ऊंचाई के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा। वहीं 50 गुणा 50 फीट आकार की रावण की सोने की लंका बनाई जा रही है, जिसका भी दहन होगा।

यहां 85 फीट का रावण खुद जलने से पहले करेगा मतदान की अपील
यहां 85 फीट का रावण खुद जलने से पहले करेगा मतदान की अपील

बीकानेर. बीकानेर में इस बार का रावण कुछ अलग किस्म का होगा। दरअसल, रावण बनाने वाले कारीगरों ने चुनावी सीजन को ध्यान में रखते हुए दशहरे पर एक ऐसे रावण का निर्माण करने का फैसला किया है, जो खुद जलने से पहले लोगों से मतदान की अपील करेगा। बीकानेरवासी इस अनोखे नजारे को देखने के लिए वास्तव में बेचैन हैं, जब रावण खुद लोगों से मतदान करने को कहेगा और उसके बाद धराशायी होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.