scriptउच्च तकनीकी के लगेंगे कैमरे | High tech cameras | Patrika News

उच्च तकनीकी के लगेंगे कैमरे

locationबीकानेरPublished: Nov 25, 2018 12:23:41 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

एकीकृत सुरक्षा प्रणाली में होगा बदलाव, आरपीएफ ने तैयार किए प्रस्ताव

High tech cameras

High tech cameras

बीकानेर. रेलवे स्टेशन पर आगामी दिनों में उच्च तकनीकी के कैमरे लगाने की कवायद चल रही है। एकीकृत सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसके तहत वर्तमान में लगे कैमरों के स्थान पर नए और उच्च तकनीक के कैमरे लगाए जाने की योजना है।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत पांच साल पूर्व कैमरे लगाए थे, जो तकनीक पुरानी हो चुकी है। रेलवे सुरक्षा बल की मंशा है कि नई तकनीकी के ऐसे कैमरे लगाए जाए जो बारीकी से हर वस्तु को कैद कर सके।
100 से अधिक लगेंगे

नई कार्ययोजना में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर 100 से अधिक कैमरे लगाने प्रस्तावित है। वर्तमान में 62 कैमरे सक्रिय है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए कैमरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

मुख्यालय को भेजे प्रस्ताव

ट्रेनों में ड्यूटी करने वाले रेलवे सुरक्षा बल जवानों को यात्री सुरक्षा की दृष्टि से बॉडीवॉन कैमरे देने की योजना है। आरपीएफ मुख्यालय जयपुर को प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं। वहां से स्वीकृति के बाद योजना सिरे चढ़ेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी कैमरे लगाने प्रस्तावित है।
डीके शुक्ला, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त, बीकानेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो