scriptHighway on the border helps smugglers, cameras are needed to stop them | बॉर्डर पर हाइवे बने तस्करों के मददगार, रोकने के लिए कैमरों की दरकार | Patrika News

बॉर्डर पर हाइवे बने तस्करों के मददगार, रोकने के लिए कैमरों की दरकार

locationबीकानेरPublished: May 07, 2023 05:33:24 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News: सीमा सुरक्षा बल ने टी पॉइंट चिह्नित कर सरकार को भेजे, पश्चिम सीमा पर पाक से हेरोइन तस्करी रोकने की कवायद

बॉर्डर पर हाइवे बने तस्करों के मददगार, रोकने के लिए कैमरों की दरकार
बॉर्डर पर हाइवे बने तस्करों के मददगार, रोकने के लिए कैमरों की दरकार,बॉर्डर पर हाइवे बने तस्करों के मददगार, रोकने के लिए कैमरों की दरकार,बॉर्डर पर हाइवे बने तस्करों के मददगार, रोकने के लिए कैमरों की दरकार
दिनेश कुमार स्वामी

बीकानेर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से ड्रोन की मदद से हेरोईन तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अब कैमरों की मदद ली जाएगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम सरहद पर भारत माला सड़क और नेशनल व स्टेट हाइवे से बॉर्डर की तरफ जाने वाली सम्पर्क सड़कों को चिह्नित किया है, जिनसे तस्कर बॉर्डर तक पहुंच रहे हैं। इस सभी सड़कों के टी पॉइंटों पर कैमरे लगाकर निगरानी शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। सरकार के साथ बीएसएफ स्थानीय जिला प्रशासन से भी इस काम में मदद मांग रहा है। बीएसएफ डीआईजी ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक के साथ पुलिस महानिदेशक से भी इस संबंध में मुलाकात की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.