बीकानेर

अब सीधे रास्ते पर चलेगी पुलिस, आमजन को मिलेगी राहत

बीकानेर. पुलिस और जनता को थानों के सर्किल की भूल-भूलैया से अब निजात मिलेगी। थानों को उसके पास के सर्किल में शामिल कर विसंगतियों को दूर किया गया है। अब जिले के आठ गांव और तीन शहरी क्षेत्रों के मोहल्ले उनके नजदीक के थानों में शामिल हो गए हैं। इसके बाद पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी, वहीं पीडि़तों को अलग-अलग थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

बीकानेरOct 13, 2018 / 10:06 am

जय कुमार भाटी

Home Department notification issued


जयप्रकाश गहलोत
बीकानेर. पुलिस और जनता को थानों के सर्किल की भूल-भूलैया से अब निजात मिलेगी। थानों को उसके पास के सर्किल में शामिल कर विसंगतियों को दूर किया गया है। अब जिले के आठ गांव और तीन शहरी क्षेत्रों के मोहल्ले उनके नजदीक के थानों में शामिल हो गए हैं। इसके बाद पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी, वहीं पीडि़तों को अलग-अलग थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
 

अभी तक घटना स्थल के नजदीक थाने की बजाए कई गांवों और कस्बों के मोहल्लों में दूर के थाने की पुलिस को आना पड़ता था। वजह थी थाना और पुलिस सर्किल के क्षेत्र निर्धारण की विसंगति। इसके चलते कई बार क्षेत्राधिकार को लेकर भी थानों में विवाद होते थे। पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों का गुस्सा भी भड़क जाता था।
 

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
‘राजस्थान पत्रिका’ ने शहर के थानों के सीमांकन से वारदात के समय होने वाले विवाद के मद्देनजर ‘शहर को नए थाने और सर्किल की दरकार’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें थानों के सीमांकन को लेकर होने वाली परेशानियों से बताया गया था।
 

अधिसूचना पर अमल
संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) रामनिवास मेहता ने पुन: क्षेत्र निर्धारण के लिए अधिसूचना जारी की थी। इस पर अमल करते हुए जिला पुलिस ने जिले के आठ गांवों और तीन शहरी क्षेत्रों को नजदीकी थानों के अधीन करते हुए उनके थाना क्षेत्र और सर्किल को बदल दिया है।
 

पहले और अब
सैरुणा थाने का सोनियासर मीठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर ऊंचाईड़ा, सोनियासर गोगलियान, सोनियासर गोदारान पहले श्रीडूंगरगढ़ सर्किल में थे। इन्हें अब श्रीडूंगरगढ़ थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब ये गांव श्रीडूंगरगढ़ थाने के अधीन रहेंगे तथा सर्किल श्रीडूंगरगढ़ रहेगा। बीकानेर शहर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगलानगर और अंशल कॉलोनी गंगाशहर थाना के अधीन थे और सर्किल सदर लगता था। अब ये कॉलोनियां नयाशहर थाने के अधीन होंगी और सर्किल नगर रहेगा। बज्जू थाने का मोडिया गांव अब कोलायत थाना, छत्तरगढ़ थाने का पूगल एवं सियासर पंचकोसा पूगल थाने के अधीन रहेंगे। मोडिया गांव का सर्किल कोलायत और बीरवाणा व सियासर पंचकोसा का थाना सर्किल खाजूवाला रहेगा।
 

किया जाएगा लागू
थानों के सीमांकन की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य सरकार की अधिसूचना के हिसाब से न्यायिक क्षेत्र के बदलाव के लिए संबंधित मजिस्ट्रेट को लिखा जाएगा। इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।
सवाईसिंह गोदारा, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर

Home / Bikaner / अब सीधे रास्ते पर चलेगी पुलिस, आमजन को मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.