scriptशहीदे आजम अशफाक उल्लाह खां पर सम्मान समारोह का आयोजन किया | Honor ceremony in bikaner | Patrika News

शहीदे आजम अशफाक उल्लाह खां पर सम्मान समारोह का आयोजन किया

locationबीकानेरPublished: Dec 19, 2016 10:27:00 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

फ्रेण्डस एकता संस्थान की ओर से शहीदे आजम अशफाक उल्लाह खां पर केन्द्रित कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Frends Integration Institute

Frends Integration Institute

फ्रेण्डस एकता संस्थान की ओर से शहीदे आजम अशफाक उल्लाह खां पर केन्द्रित कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद ने कहा 

कि वतन परस्ती की मुश्किल उराह चुनने वाले लोग ही सच्चे अर्थों में देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।
कार्यक्रम के शुरू में काकोरी कांड के शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सम्मान कार्यक्रम में उर्दू साहित्य सम्मान मौलाना अब्दुल वालिद अशरफी, हिन्दी साहित्य सम्मान जगमोहन सक्सेना, 

शिक्षा सम्मान ओमप्रकाश सारस्वत, राजस्थानी साहित्य सम्मान डॉ. नीरज दैया, रंगकर्म सम्मान इकबाल हुसैन तथा समाज सेवा सम्मान नेमचंद गहलोत को दिया गया।
शहीदी दिवस कार्यक्रम आज

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खां का शहीदी दिवस सोमवार को शाम 4 बजे नागरी भण्डार कला दीर्घा में प्रज्ञालय संस्थान एवं गरीब नवाज यूथ फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। 
संयोजक कमल रंगा ने बताया कि नगर की भाषायी सद्भाव एवं आपसी भाईचारे की समृद परंपरा के चलते दोनों महान शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो