scriptअगले दो-तीन दिन और रहेगी उमस, बढ़ेगी तपन, उसके बाद… | Humidity Will Remain For Next 2-3 Days, Heat Will Increased, Then... | Patrika News

अगले दो-तीन दिन और रहेगी उमस, बढ़ेगी तपन, उसके बाद…

locationबीकानेरPublished: Jul 06, 2022 01:54:35 am

Submitted by:

Brijesh Singh

जिले की बात करें तो बीकानेर जिले में मानसूनी तंत्र सक्रिय नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

अगले दो-तीन दिन और रहेगी उमस, बढ़ेगी तपन, उसके बाद...

अगले दो-तीन दिन और रहेगी उमस, बढ़ेगी तपन, उसके बाद…

बीकानेर. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब फिर से गर्मी अपना रंग दिखा रही है। पिछले दो दिन में ही तापमान उछालमारकर सात डिग्री चढ़ गया। वहीं सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पारा पांच डिग्री बढ़कर 40.5 पर पहुंच गया। दिन भर उमस भरा वातावरण पसीने छुड़ाते रहा। न्यूनतम पारा तीन डिग्री बढ़कर 28.8 डिग्री रहा। दिन की शुरुआत में हल्के बादल थे। वहीं दिन भर धूप चुभन पैदा करती रही।
हवा की गति मंद रहने से उमस का असर बढ़ा इससे चिपचिपाहट भरी गर्मी ने दिन भर बैचेनी बनी रही। जिले की बात करें तो बीकानेर जिले में मानसूनी तंत्र सक्रिय नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सके मुकाबले पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर पाली जालौर में सक्रिय है। वहीं आठ जुलाई को संभाग के चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
गौरतलब है कि गुजरे सप्ताह शनिवार को शुरू हुई बारिश मौजूदा सप्ताह में प्रवेश करते हुए तीन दिन तक लगातार रही। हालांकि इस दौरान बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में बादल खूब बरसे। जहां तक बात बीकानेर शहर की रही, तो यहां भी औसतन तीन दिनों में 12-13 मिली मीटर बारिश होती रही। एक दिन में तो एक घंटे में ही लगभग 15 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। लेकिन गुजरे 72 घंटे से छुटपुट बूंदाबांदी के बीच तापमान में बढ़ोत्तरी का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह लगातार जारी है। नतीजा यह है कि मंगलवार को पारा 40 डिग्री को भी पार कर गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो