scriptफिर से पटरी पर दौड़ेगी हमसफर स्पेशल, यात्रियों का सफर होगा आसान | Humsafar Special will run on the track again, the journey of passenger | Patrika News

फिर से पटरी पर दौड़ेगी हमसफर स्पेशल, यात्रियों का सफर होगा आसान

locationबीकानेरPublished: Jul 05, 2021 07:58:12 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Humsafar Special will run on the track again, the journey of passengers will be easy

फिर से पटरी पर दौड़ेगी हमसफर स्पेशल, यात्रियों का सफर होगा आसान

फिर से पटरी पर दौड़ेगी हमसफर स्पेशल, यात्रियों का सफर होगा आसान

5 जुलाई से प्रत्येक सप्ताह श्रीगंगानगर से होगी संचालित
बीकानेर.
आधुनिक सुविधाओं से युक्त श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक बार फिर रेल पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। कोरोना महामारी के चलते इसे आगामी आदेश तक बंद कर दिया था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण को कम होता देख रेलवे ने इसे 5 जुलाई से प्रत्येक सप्ताह श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है।
इस ट्रेन के चलते से बीकानेर मंडल के रेल यात्रियों को खासा फायदा होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 02497 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफर स्पेशल रेलसेवा ५ जुलाई से आगामी आदेश तक श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर बुधवार को रात्रि 22.10 बजे तिरूचिरापल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02498 तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर स्पेशल रेलसेवा 09 जुलाई से आगामी आदेशों तक तिरूचिरापल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 04.45 बजे रवाना होकर रविवार को दोपहर 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों को मिलेगा फायदा
श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालन होने से बीकानेर मंडल के सैंकड़ों यात्रियों को फायदा होगा। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद हनुमानगढ़ 14.20 बजे आने के बाद 14.45 बजे, सूरतगढ़ 15.40 बजे आकर 15.45 बजे, बीकानेर 18.40 बजे आकर 18.50 बजे एवं वापसी में गाड़ी संख्या 02498 बीकानेर मंडल के स्टशनों पर बीकानेर 06.55 बजे आकर 07.00 बजे, सूरतगढ़ 09.40 बजे आकर 09.45 बजे, हनुमानगढ़ 10.40 बजे आकर 11.05 बजे रवाना होगी।
रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल के साथ-साथ जोधपुरए मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड़, पालनपुर, महेसाणा, अहमदाबाद, नाडियाड़, आनंद, वड़ोदरा, भरुच, सूरत, वसई रोड़, कल्याण, लोनावला, पूणेएसतारा, सांगली, मिरज, बेलगाम, धारवाड़, हुबली, हरिहर, दावणगेरे, बिरूर, आरसीकेरे, टुमकुर, वंशवाड़ी, कृष्णराजपुरम, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, नम्मकल, करूर स्टेशनों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो