उन्होंने बताया कि उनके पिता लालचंद बिश्नोई प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजन-शिक्षकों को दिया है। विजय पाल ने बताया कि उनका ध्येय आमजन और गरीब तबके की मदद करना है।
एकाग्रता से हासिल की सफलता- विकास
बीकानेर . शहर के शिवबाड़ी रोड स्थित आम्बेडकर कॉलोनी निवासी विकास सूंडा ने आइएएस परीक्षा में ५८४वीं रैंक हासिल की है। विकास ने अपनी सफलता का राज एकाग्रता से की गई पढ़ाई को बताया। विकास ने कहा कि वे रोजाना पांच-छह घंटे पढ़ते थे, लेकिन उन्होंने एकाग्रता से पढ़ाई की और सफल रहे।
विकास के पिता संतलाल सूंडा पटवारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। वहीं माता शकुन्तला घर का काम ? संभालती है। विकास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बहन कल्पना व प्रतिभा को दिया है।
बीकानेर.डॉ. बीआर आम्बेडकर राजकीय छात्रावास में शुक्रवार को बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किए गए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी थे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं। कार्यक्रम में डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, वाईके शर्मा ‘योगीÓ, नंदकिशोर प्रजापत, सुमन जैन, प्रिया गिरवानी, भंवर जांगिड़, अशोक प्रजापत भी बतौर अतिथि मौजूद थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि शिविर के पहले चरण में 27 हजार 117 विशेष योग्यजनों का पंजीकरण हुआ।