बीकानेरPublished: May 12, 2023 06:32:26 pm
Atul Acharya
जलदाय विभाग की अपील: व्यवस्था हम करेंगे, सहयोग आप करें
बीकानेर. नहरबंदी के दौरान चल रही पेयजल आपूर्ति की कटौती को ध्यान में रखते हुए अब जलदाय विभाग ने सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी है। प्रतिदिन अभियंताओं की बैठक कर उन्हें पेयजल कटौती के दौरान सजग और संवेदनशील रहने की नसीहत दी जा रही है। गुरुवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने सभी स्तर के अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की बैठक ली। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जब तक पेयजल कटौती जारी रहेगी, तब तक पानी आपूर्ति पर विशेष निगरानी रखनी होगी। साथ ही अंतिम छोर पर बैठे उपभोक्ता को भी उसकी आवश्यकता के अनुसार पानी मिल सके, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। कटौती के दौरान लीकेज पाइप लाइन एवं लीकेज वॉल्व को भी दुरुस्त रखने की ताकीद की गई है। विभाग ने आमजन से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, साथ ही टुल्लू आदि लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।