बीकानेर

अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन भवन सील

Bikaner news- शहर में धड़ल्ले से हो रहा है बहुमंजिला भवनों का नियम विरूद्ध निर्माण

बीकानेरAug 21, 2019 / 08:03 pm

dinesh kumar swami

अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन भवन सील

अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन भवन सील
– पत्रिका की खबर पर कार्रवाई

– शहर में धड़ल्ले से हो रहा है बहुमंजिला भवनों का नियम विरूद्ध निर्माण

बीकानेर. नगर निगम और नगर विकास न्यास में बार-बार शिकायतों के बावजूद बीकानेर शहर में करीब एक दर्जन बहुमंजिला भवनों का नियमविरूद्ध अवैध निर्माण चल रहा है। एेसे मामलों को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। जिस पर नगर निगम ने बुधवार को तीन भवनों को सील कर दिया।
 

जैसलमेर हाइवे पर भुट्टों का चौराहा स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन को सील करने नगर निगम का दस्ता पहुंचा। अधिकारियों ने भवन को सील करने के साथ ही नोटिस भी चस्पा कर दिया। बीकानेर नमकीन भंडार के मालिक के इस भवन में सैटबेक की अनदेखी, पार्किंग स्पेस नहीं छोडऩे सहित भवन निर्माण के कई मापदंडों को अनदेखा कर बनाया जा रहा था। इसी निर्माणाधीन भवन से सटे दो अन्य भवनों को भी नियमविरूद्ध पाए जाने पर निगम के दस्ते ने सील किया है।

Home / Bikaner / अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन भवन सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.