बीकानेरPublished: Jul 26, 2023 01:37:10 am
Hari Singh
पशुपालकों के सामने बड़ी परेशानी, आवागमन के रास्ते बंद
छतरगढ़. उपखण्ड क्षेत्र में बारिश के बाद सरकारी भूमि पर अवैध काश्त का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे पशुपालकों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। मंगलवार सरकारी भूमि पर अवैध काश्त व कब्जे को लेकर किसान नेता नानकराम ज्याणी के अगुवाई में किसानों ने छतरगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया कि तहसील की पंचायत खारवाली के चक 4 आरजेडी सी की आबादी भूमि पर कुछ काश्तकार अवैध रूप से काश्त कर रहे हैं।