बीकानेरPublished: Mar 17, 2023 01:31:00 am
Hari Singh
जिप्सम माफियाओं का हौसले बुलंद, कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष दी प्रदर्शन की चेतावनी
खाजूवाला. खाजूवाला उपखंड के अंतर्गत दंतौर कस्बे से सटे बज्जू उपखंड क्षेत्र के चक 20, 22, 23 व 24 एसएमडी के में रास्तों व सरकारी संस्थानों की जमीनों में जिप्सम के अवैध खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है।