scriptillegal gypsum mining | सरकारी स्कूल की जमीन से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों ने रोका तो धमकाया | Patrika News

सरकारी स्कूल की जमीन से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों ने रोका तो धमकाया

locationबीकानेरPublished: Mar 17, 2023 01:31:00 am

Submitted by:

Hari Singh

जिप्सम माफियाओं का हौसले बुलंद, कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष दी प्रदर्शन की चेतावनी

सरकारी विद्यालय की जमीन में से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों ने रोका तो धमकाया
सरकारी विद्यालय की जमीन में से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों ने रोका तो धमकाया

खाजूवाला. खाजूवाला उपखंड के अंतर्गत दंतौर कस्बे से सटे बज्जू उपखंड क्षेत्र के चक 20, 22, 23 व 24 एसएमडी के में रास्तों व सरकारी संस्थानों की जमीनों में जिप्सम के अवैध खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.