जसरासर थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार बुधवार देर रात बेरासर गांव की रोही स्थित एक खेत में अवैध रूप से देशी शराब बनाने की जानकारी मिली। पुलिस ने इसकी सत्यता जांचने के बाद देररात को बेरासर की रोही स्थित मुकेश की ढाणी में दबिश दी। पुलिस कार्रवाई की आरोपी को भनक लग गई।
आरोपी पुलिस के आने से पहले ही वहां से भाग छूटा। पुलिस मौके पर गई तक वहां से छह ड्रम स्प्रिट, चार शराब बनाने वाली भट्टियां, सैकड़ों, बोतले व पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी सामान चिन्हित कर जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार इस कार्य में लगे दो भाई मुकेश व देवीलाल पुत्र रामकिशन जाट निवासी बेरासर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
भट्टियों में चल रही थी
पुलिस ने जब ढाणी में दबिश दी तब शराब बनाने वाली भट्टियां चालू थी। पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी वहां से भाग छूटा। पुलिस ने खेत में सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए बेरासर गांव एवं रोही चें सर्च अभियान चलाया।
हजारों लीटर बनाई जा सकती है शराब
बेरासर गांव में आरोपी ने बड़ी मात्रा में शराब बनाने की कच्ची सामग्री स्टॉक कर रखी है। पुलिस ने मौके पर देखा तो एक बड़े आकार की खाली टंकी में नल लगा था। पास में हरे रंग के छह जरीकेन भरे थे। इनको खोलकर देखा तो इसमें स्प्रिट जैसी गन्ध आ रही है। इसमें करीब 300 लीटर स्प्रिट थी। पास में प्लास्टिक की थैली में खाली पव्वे थे। दूसरी थैली पव्वों पर लगाने वाले लाल रंग के ढक्कन से भरी थी, इन पव्वों को शील करने के लिए पास में दो लोहे की मशीन रखी थी। पास में आधा कटा ड्रम रखा था व एक कार्टून था जिसमें पव्वों के लगाने वाले लेबल (रेपर) सहित अन्य सामान मिला। इतना ही नहीं शराब सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है।