बीकानेर में शहरीकरण की दौड़में पेड़ों की जगह ऊंची-ऊची इमारतों ने ले ली है, जिसका पर्यावरण पर तो असर हो रहा है, लेकिन मनुष्य से लेकर पशु-पक्षियों को भी इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। पेड़ ही हमारे वातावरण और को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं तो मनुष्य जीवन के सच्चे साथी कहलाते हैं। पेड़ हमे फल-फूल तो देते ही हैं साथ में शीतलता भी देते हैं, लेकिन आधुनिकरण की दौड़ में हम पेड़ का महत्व ही भूलते जा रहे हैं। ऐसे में राजकीय महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 66 वी राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल गर्मी से परेशान होते विद्यार्थी में पेड़ के निचे बैठ़े विद्यार्थी तस्वीर हमे जीवन में पेड़ का महत्व समझाने के लिए काफी है।वहीं विद्यार्थियों ने कपड़े का सहारा लिया फोटो नौशाद अली
इनसे पूछो पेड़ का महत्व बीकानेर में शहरीकरण की दौड़में पेड़ों की जगह ऊंची-ऊची इमारतों ने ले ली है, जिसका पर्यावरण पर तो असर हो रहा है, लेकिन मनुष्य से लेकर पशु-पक्षियों को भी इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। पेड़ ही हमारे वातावरण और को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं तो मनुष्य जीवन के सच्चे साथी कहलाते हैं। पेड़ हमे फल-फूल तो देते ही हैं साथ में शीतलता भी देते हैं, लेकिन आधुनिकरण की दौड़ में हम पेड़ का महत्व ही भूलते जा रहे हैं। ऐसे में राजकीय महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 66 वी राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल गर्मी से परेशान होते विद्यार्थी में पेड़ के निचे बैठ़े विद्यार्थी तस्वीर हमे जीवन में पेड़ का महत्व समझाने के लिए काफी है।वहीं विद्यार्थियों ने कपड़े का सहारा लिया मैच खेलत फोटो नौशाद अली
67वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल बालक और बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बीबीएस स्कूल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 और 19 वर्ष वर्ग में 150 से अधिक मुकाबले खेले गए। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उद्घाटन समारोह पर डॉ. कल्ला ने कहा कि खिलाड़ी किसी एक खेल को पकड़ें और लक्ष्य ओलंपिक पदक जीतने का रखें। हल्दीराम सोसाइटी नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने कहा कि सोसाइटी ने यह संकल्प लिया था कि बालिकाएं शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ सकें। लिहाजा इस विद्यालय में समिति ने 45 लाख की लागत से राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट बनवाया, जो राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल में संभवत: पहला है। फोटो नौशाद अली
खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट कार्यक्रम में राज्य भर से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल परिसर में बनाए गए हल्दीराम बास्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट पर मैच का उद्धघाटन डॉ. कल्ला ने किया और उद्घाटन मैच भी देखा। इस दौरान शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), डीपी पच्चीसिया, संयुक्त निदेशक (शिक्षा) राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माशि सुरेंद्र सिंह भाटी, एडीपीसी गजानंद सेवग सहित अन्य उपस्थित रहे। बीबीएस स्कूल में विद्यालय के मैनेजर फादर थॉमस, प्रिंसिपल फादर संदीप, वाइस प्रिंसिपल फादर स्टीफन ने अतिथियों का स्वागत किया फोटो नौशाद अली
बीकानेर में आज 66 वी राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला ने ध्वजारोहण के साथ किया। प्रदेशभर से आई बालिकाओ की टीम ने मार्चपास्ट कर मंच को सलामी दी। राजकीय महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष की बालिकाएं भाग ले रही है फ़ोटो . नौशाद अली