scriptहनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, कल होगा निरीक्षण | Indian Railway | Patrika News

हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, कल होगा निरीक्षण

locationबीकानेरPublished: Mar 25, 2019 08:21:22 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर. उत्तर पश्चिम बीकानेर मंडल में आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेगी। बठिण्डा-हनुमानगढ़ तक इलेक्ट्रिक रेल लाइन पर ट्रेनों का ट्रायल होने के बाद अब २७ मार्च को हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ के बीच में इलेक्ट्रिक ट्रेन का परीक्षण होगा।

Indian Railway

हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, कल होगा निरीक्षण

बीकानेर. उत्तर पश्चिम बीकानेर मंडल में आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेगी। बठिण्डा-हनुमानगढ़ तक इलेक्ट्रिक रेल लाइन पर ट्रेनों का ट्रायल होने के बाद अब २७ मार्च को हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ के बीच में इलेक्ट्रिक ट्रेन का परीक्षण होगा। बीकानेर मंडल के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। रेलवे संरक्षा आयुक्त सुशील चंद्रा व प्रमुख मुख्य बिजली अभियंता आरके आटोलिया ट्रायल करेंगे। इस दौरान ५१ किमी तक इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण किया जाएगा, बाद में इसी दिन निर्धारित स्पीड में ट्रेन दौड़ाई जाएगी। बीकानेर मंडल में अब रेवाड़ी से बठिण्डा तक करीब ३०० किमी तक की लाइन डाली जा चुकी है, साथ ही ट्रेन चलाकर निरीक्षण भी किया जा चुका है।
९२ किमी तक इसी माह हुआ ट्रायल

बठिण्डा से हनुमानगढ़ तक ९२ किमी तक इसी माह तीन मार्च को ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। इसके अलावा पूर्व में रोहतक से भिवानी तक ४८ किमी तक इलेक्ट्रिक लाइन का भी ट्रायल हो चुका है।
अगले साल लालगढ़ तक
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के सूरतगढ़ से लालगढ़ तक १७८ किमी तक इसी साल के अंत तक काम शुरू हो सकता है। इस रुट पर करीब दो साल में इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हो जाएगी। आने वाले समय में पूरे मंडल में विद्युतीकरण हो जाएगा।
– जितेन्द्र मीणा, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, बीकानेर।

ट्रेंडिंग वीडियो