script30 दिसंबर तक बढ़ाई यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन | indian railway news | Patrika News

30 दिसंबर तक बढ़ाई यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

locationबीकानेरPublished: Nov 02, 2017 12:14:48 pm

30 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को ट्रेन कुल 9 फेरे और लगाएगी।

Train
यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर-हरिद्वार के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी। विशेष गाड़ी संख्या 04735 बीकानेर से 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 04736 हरिद्वार से 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को कुल 9 फेरे और लगाएगी।
गाड़ी संख्या 04735 बीकानेर से शाम 19.45 बजे रवाना होकर रतनगढ 21.50 बजे, चूरू 22.30 बजे, सादुलपुर 23.30 बजे, रेवाड़ी मध्य रात्री 1.43 बजे, दिल्ली 3.25 बजे, रूड़की सुबह 8.47 बजे व हरिद्वार शनिवार सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04736 हरिद्वार से शनिवार को शाम 19.50 बजे चलकर रूड़की 20.40 बजे, दिल्ली मध्य रात्री 1.25 बजे, रेवाड़ी 3.17 बजे, सादुलपुर 5.20 बजे, चुरू 6.10 बजे, रतनगढ 6.50 बजे तथा बीकानेर रविवार सुबह 9.25 बजे पहुचेंगी। इस गाड़ी में टू टायर एसी 1, थ्री टायर एसी 3, शयनयान 8, सामान्य 4 तथा एसएलआर 2 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
दो घंटे देरी से पहुंचा विमान, इंतजार करते रहे यात्री
नाल सिविल एयरपोर्ट पर बुधवार को दिल्ली से अलायन्स एयर का विमान दो घण्टे देरी से पहुंचा। एेसे में यात्रियों को करीब तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। विमान उडऩे से एक घंटा पहले यात्रियों को पहुंचना होता है। देरी से पहुंचे विमान के बावजूद किसी यात्री ने टिकट निरस्त नहीं करवाया।
बताया जाता है कि कुछ यात्रियों ने आगे का टिकट भी बुक करवा रखा था, लेकिन दिल्ली देरी पहुंचने पर वे अन्य साधनों से गंतव्य की आेर रवाना हुए। जानकारी के अनुसार सिविल एयरपोर्ट के निदेशक राधेश्याम मीणा तथा इंजीनियर नरेंद्र चौधरी लगातार विमान के आने की जानकारी मांग रहे थे। दिल्ली से अलांयस का विमान 4:35 बजे पहुंचा और शाम 5:11 बजे उड़ान भरी।
एयरपोर्ट पर व्यवस्था
विमान के दो घंटे देरी से आने के कारण यात्रियों ने एयर इण्डिया के अधिकारियों को फोन करने शुरू कर दिए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि विमान लेट होने के कारणों की उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन कई यात्रियों ने उन्हें फोन कर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि विमान का इंतजार कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो