scriptबीकानेर के लालगढ़ स्टेशन अब एक क्लिक पर बदलेगी ट्रैक की दिशा | Indian Railway news | Patrika News

बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन अब एक क्लिक पर बदलेगी ट्रैक की दिशा

locationबीकानेरPublished: Jan 16, 2019 12:05:05 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

ट्रेन का ट्रैक बदलने के लिए नहीं खींचना पड़ेगा लीवर
 

Indian Railway news

बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन अब एक क्लिक पर बदलेगी ट्रैक की दिशा

बीकानेर. ट्रेन के निर्धारित स्टेशन में प्रवेश करने से पहले रेल लाइनों और सिग्नल को बदला जाता है। अब लालगढ़ स्टेशन पर भी एक बटन दबाते ही ट्रेन अपनी पटरियां बदल लेगी। इसके लिए कर्मचारी को लीवर खींचना नहीं पड़ेगा।अभी बीकानेर मंडल के कई स्टेशनों पर यह कार्य कर्मचारी कर रहे हैं। इससे समय और श्रम खर्च हो रहा है। साथ ही संरक्षा के लिहाज से गति भी प्रभावित होती है। आने वाले दिनों में यह व्यवस्था बदल जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे में बीकानेर मंडल के लालगढ़ स्टेशन क्षेत्र के सिग्नलों पर अत्याधुनिक प्रणाली लागू की जा रही है।
इसके तहत मैकेनिकल इंटरलॉकिंग प्रणाली को इलेक्ट्रोनिकल में बदल जा रहा है। यह काम अगले माह में पूरा हो जाएगा। इसके के लिए लालगढ़ में ही नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है, जहां पूरा सिस्टम कम्प्यूटराइज्ड किया जा रहा है। इसमें एक क्लिक करते ही स्वत: ही लाइन बदल जाएगी। कर्मचारियों को बार-बार लीवर खींचना नहीं पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो