scriptयात्रियों को भुगतना पड़ा इस गलती का बड़ा खामियाजा, जानने के लिए करें क्लिक | indian railway : travelling without ticket | Patrika News

यात्रियों को भुगतना पड़ा इस गलती का बड़ा खामियाजा, जानने के लिए करें क्लिक

locationबीकानेरPublished: May 11, 2018 02:07:38 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे शिकंजा कसता जा रहा है।

बीकानेर . ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे शिकंजा कसता जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभय शर्मा के नेतृत्व में बुुधवार रात बीकानेर मंडल के बठिण्डा-सिरसा खंड पर 17 टिकट निरीक्षकों ने चैकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान सात ट्रेनों व सूरतगढ़-हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर टिकटों की जांच की गई। साथ ही बिना बुक कराए सामान ले जाने, गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने वालों के खिलाफ २२२ मामले दर्ज कर 60 हजार ४६० रुपए का जुर्माना वसूला। टीम में वाणिज्य प्रबंधक एके रैना भी शामिल थे।
इन मामलों में वसूला जुर्माना

बठिण्डा-सिरसा खंड पर कार्रवाई में बिना टिकट के 190 मामले दर्ज कर 56 हजार 910 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह बिना बुक सामान के एक मामले में 200 रुपए, गंदगी फैलाने वालों के 30 मामलों में 3 हजार 150 रुपए व धूम्रपान करने वालों से 200 का जुर्माना वसूला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो