बीकानेरPublished: Nov 03, 2022 07:35:15 pm
Atul Acharya
इंदिरा रसोइयों में भोजन की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं की जांच करने पहुंचे जिला कलक्टर सहित 31 अधिकारी
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित 31 अधिकारी गुरुवार को जिले में संचालित इंदिरा रसोइयों में पहुंचे और यहां भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि आमजन को पौष्टिक भोजन की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान रसोई परिसर में साफ-सफाई और हाइजीन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। सभी अधिकारियों ने खाना चखकर गुणवत्ता परखी और यहां मौजूद लोगों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर अविलंब सुधार के निर्देश दिए गए।